Halafnama
Uncategorized

अधिकारी सतर्क रहें , भविष्य में बीमारियां न फैलें

 
   0 डायरिया से मौत, स्थिति नियंत्रण में ,याचिका निराकृत
बिलासपुर*  हाईकोर्ट ने जांजगीर चाम्पा जिला के खरौद एवं रतनपुर कोटा में डायरिया व मलेरिया से मौत होने तथा समय पर उपचार नहीं मिलने को गंभीरता से लेते हुए शासन एवं स्वास्थ्य सचिव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। कोर्ट शासन के जवाब से संतुष्ठ होते हुए याचिका को निराकृत किया है*
हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि, राज्य सरकार ने जांजगीर-चांपा जिले के प्रभावित इलाकों में डायरिया के प्रकोप को कंट्रोल करने के लिए समय पर और सही कदम उठाए हैं*  गंदे पानी के सोर्स की पहचान करके उन्हें सील कर दिया गया, क्लोरीनेशन और डिसइंफ़ेक्शन के काम किए गए, और पीने के साफ पानी, साफ-सफाई और खाने की सुरक्षा के बारे में लोगों में जागरूकता कैंपेन चलाए गए* आगे बताया गया कि संदिग्ध मरीज़ों के स्टूल सैंपल हैजा के लिए नेगेटिव पाए गए और अभी किसी भी मरीज़ में डायरिया के लक्षण नहीं दिख रहे हैं* एफिडेविट में यह भी बताया गया है कि,ज़िला और ब्लॉक लेवल पर रैपिड रिस्पॉन्स टीमें बनाई गई हैं, दवा सप्लाई के लिए पहले से इंतज़ाम हैं, और लगातार निगरानी रखी जा रही है* हालात काबू में आने के बाद, प्रभावित इलाकों में पहले लगाए गए कैंप हटा लिए गए, जिससे अधिकारियों की समय पर कार्रवाई का पता चलता है* मौजूद चीज़ों के आधार पर, यह साफ़ है कि, हालात को असरदार तरीके से कंट्रोल कर लिया गया है और अभी तक, इलाके में डायरिया फैलने का कोई संकेत नहीं है* राज्य के वकील ने कहा कि प्रभावित इलाकों से डायरिया या मलेरिया फैलने की कोई नई घटना सामने नहीं आई है और इस बारे में कोई गलत जानकारी नहीं मिली है*
कोई और मामला नहीं आया
शुक्रवार को सुनवाई के दौरान राज्य के वकील ने एक बार फिर कहा कि, संबंधित इलाकों से डायरिया या मलेरिया का कोई और मामला सामने नहीं आया है और इसके अलावा कोई और जानकारी नहीं मिली है* दलीलों और रिकवर की गई सामग्री को देखते हुए पेश की गई दलीलों और रिकॉर्ड पर मौजूद सामग्री को देखते हुए, कोर्ट ने कहा कि वह संतुष्ट है कि इस मुद्दे पर ठीक से ध्यान दिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है* इसलिए, यह जनहित याचिका इस उम्मीद और भरोसे के साथ खारिज की जाती है कि, राज्य के अधिकारी भविष्य में सतर्क रहेंगे और यह सुनिश्चित करने के लिए समय पर निवारक और उपचारात्मक उपाय करेंगे कि ऐसी बीमारियाँ और न फैलें*

Related posts

दोनों निजी अस्पतालों की जांच रिपोर्ट खारिज

admin

सबसे पहले पूरा किया एस आई आर का काम

admin

तय समय सीमा में मुआवजा देने निर्देश

admin

Leave a Comment