Halafnama
Uncategorized

फार्मेसी कौंसिल ने बड़ी फीस ली वापस

0 दवा संघ ने जताया आभार
बिलासपुर * फार्मेसी काउंसिल ने रजिस्ट्रेशन फीस बढ़ाई थी ….जिसको लेकर जिला औषधि विक्रेता संघ बिलासपुर और रायपुर ने मुख्यमंत्री और स्वास्थमंत्री को ज्ञापन दिया था और सीसीडीए ने भी पृथक प्रयास किया था * इसके फलस्वरूप पुरानी फीस को ही फिर से लागू कर दिया गया है..*
जिला दवा विक्रेता संघ(टीम बिलासपुर) के अध्यक्ष राकेश शर्मा (बंटी) ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि ,यह निर्णय प्रदेश के फार्मासिस्ट व दवा व्यापारियों के हित में साहसिक एवं जनहितैषी कदम है, जो सभी सदस्यों की संवेदनशीलता और सकारात्मक नेतृत्व को दर्शाता है*

Related posts

सीबीआई स्पेशल कोर्ट की सजा रद्द

admin

17 साल बाद मिला इंसाफ,मगर उम्र निकल चुकी थी

admin

सबसे पहले पूरा किया एस आई आर का काम

admin

Leave a Comment