Halafnama
Legal

हाईकोर्ट बार के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू

0 चुनाव अगले माह 27 को
0 17 को मतदाता सूची का प्रारम्भिक प्रकाशन

बिलासपुर * छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ के वर्ष 2025-27 के निर्वाचन हेतु हेतु चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है * 27 नवम्बर को मतदान होने जा रहा है और 17 अक्टूबर को मतदाता सूची का प्रारम्भिक प्रकाशन किया जायेगा * दावा आपत्ति के बाद 30 अक्टूबर को अंतिम प्रकाशन किया जायेगा*
हाईकोर्ट बार एसोसियेशन के चुनाव अगले माह 27 तारीख को हो रहे हैं , इसके लिए आज मंगलवार से चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है* आज से अधिवक्ताओं ने अपना बकाया शुल्क जमा करना शुरू कर दिया है *17 अक्टूबर को वोटर लिस्ट के शुरूआती  प्रकाशन के बाद 27 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक दावा आपत्ति कि जा सकेगी * इसके बाद 30 अक्टूबर को अंतिम प्रकाशन किया जायेगा *  31 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक नामांकन पत्र वितरण और जमा करने का काम शुरू होगा* 7 नवम्बर नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि होगी 11 को नामंकन की जाँच और 12 को शाम 5 बजे तक उमीदवारों की पहली सूची प्रकाशित होगी जिस पर नाम 13 से 14 नवम्बर तक वापस लिए जा सकेंगे *उम्मीदवारों की अंतिम सूची 18 नवम्बर को आएगी* 27 को मतदान के बाद 28 नवम्बर को मतों की गिनती होगी * एक दिसम्बर को विजेताओं को प्रमाण पत्र दिए जायेंगे *
अगस्त का  शुल्क जमा करें
हाईकोर्ट बार एसोसियेशन के सचिव वरुणेद्र मिश्रा ने सभी अधिवक्ता सदस्यों को सूचित किया है कि, जिन अधिवक्तागणों का मासिक शुल्क माह अगस्त 2025 तक का जमा होगा उन्ही अधिवक्ताओं का मतदाता सूची में नाम प्रकाशित किया जावेगा* जिन लोगों ने शुल्क माह अगस्त 2025 तक का जमा नही किया है वह 16.अक्टूबर  तक गुरूवार प्रातः 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक शुल्क जमा करें, जिससे प्रकाशित होने वाली मतदाता सूची में आपका नाम अंकित किया जा सके*
निर्वाचन, अपीलीय समिति तय
बार एसोसियेशन के सचिव वरुणेद्र मिश्रा ने बताया कि ,कार्यकारिणी ने एडवोकेट अनूप मजूमदार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी , बी एन नंदे व् शिशिर दीक्षित को सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया है *इसी तरह तीन सदस्यीय अपीलीय समिति बनाई गई है *

Related posts

अब नदी में डंप नहीं होगा राखड़

admin

छात्राओं से अश्लील हरकत शिक्षक को जमानत नहीं

admin

25 सीटें और 100 से अधिक उम्मीदवार

admin

Leave a Comment