- Home
- Legal
- रजनीश श्रीवास्तव हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल बने
बिलासपुर * रजनीश श्रीवास्तव को हाईकोर्ट का नया रजिस्ट्रार जनरल नियुक्त किया गया है * इसके साथ ही उच्च न्यायिक सेवा के तीन सदस्य स्थानंतरित और पदस्थ किये गये हैं *
रजनीश श्रीवास्तव, उच्च न्यायिक सेवा के सदस्य और वर्तमान में प्रमुख सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, विधि एवं विधायी कार्य विभाग, रायपुर के पद पर पदस्थ थे उन्हें हाईकोर्ट का नया रजिस्ट्रार जनरल नियुक्त किया गया है * मनीष कुमार ठाकुर, जो वर्तमान में उच्च न्यायालय की स्थापना में रजिस्ट्रार जनरल के पद पर पदस्थ थे उन्हें उच्च न्यायालय की स्थापना में रजिस्ट्रार (सतर्कता) के पद पर नियुक्त किया गया है* इसी प्रकार मंसूर अहमद, जो उच्च न्यायालय स्थापना में रजिस्ट्रार (सतर्कता एवं सूचना एवं अधिकार) के पद पर कार्यरत, अब स्थापना में रजिस्ट्रार (सूचना एवं अधिकार) के पद पर नियुक्त किए गए हैं *
रजनीश श्रीवास्तव हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल बने
previous post
next post

