0 स्टेट बार काउंसिल के लिए मतदान 30 को
0 6 साल बाद होने जा रहे हैं चुनाव
बिलासपुर * आगामी 30 सितंबर को होने जा रहे स्टेट बार काउन्सिल के चुनाव में 23 हजार से अधिक मतदाता वकील शामिल होंगे * 25 सीटों के लिए प्रदेश भर से 105 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं * करीब 6 साल बाद यह चुनाव कराए जा रहे हैं * निर्वाचन के बाद स्टेट बार काउंसिल का कार्यकाल 5 साल रहेगा *
वर्ष 2019 में तत्कालीन स्टेट बार के भंग होने के बाद से इसका संचालन करने पदेन अध्यक्ष महाधिवक्ता के साथ ही एडवोकेट प्रतीक शर्मा और सीनियर एडवोकेट सुनील ओटवानी को सदस्य बनाया गया था * तबसे यही कमेटी काम कर रही थी* इस बार चुनाव कराने बार काउन्सिल ऑफ़ इण्डिया ने एक सुपरवाइजरी कमेटी बनाई है ,जिसके अध्यक्ष रिटायर्ड जस्टिस चंद्रभूषण बाजपेयी है * वे चुनाव की सीधी मानिटरिंग करेंगे * बार काउन्सिल के सचिव अमित वर्मा को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है* प्रदेश भर में पंजीकृत 23 हजार से अधिक मतदाता अधिवक्ता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे *
इस बार 5 को वरीयता देना अनिवार्य
इस चुनाव में बार काउंसिल के 25 रिक्त सदस्यों के पद के लिए कुल 105 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं * इस बार के चुनाव में नियम में बदलाव करते हुए हर मतदाता के लिए कम से कम 5 लोगों को वोट देना अनिवार्य कर दिया गया है* मतदाता अपनी इच्छानुसार पांच वरीयता देंगे * अधिकतम 25 लोगों को अपना मत दिया जा सकता है * 5 लोगों के नाम ही चुने जाने पर ऐसे वोट की वेल्यू काफी अधिक होगी *
सभी सिविल अदालतों में मतदान केंद्र
इस चुनाव के लिए पूरे प्रदेश में जितने भी जिला व सत्र न्यायलय हैं या सिविल कोर्ट हैं इन सभी में मतदान केंद्र तैयार किये गये हैं * यहाँ वकील अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे* इस प्रकार के मतदान केन्द्रों में डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज और न्यायिक मजिस्ट्रेट ही पीठासीन अधिकारी होंगे * बिलासपुर में जिला अदालत परिसर में एकमात्र मतदान केंद्र होगा जहाँ , कई बूथ बनाये जा रहे हैं * हाईकोर्ट बार के सदस्यों की लिस्ट अलग से रखी गई है, उसके अनुसार ही मतदान होगा *
मतपेटियां स्ट्रांगरूम में
30 सितंबर को सुबह 9 बजे से मतदान शुरू होगा जो शाम 5 बजे तक चलेगा *इस बार बिलासपुर और रायपुर में 5 – 5 हजार वकील , दुर्ग में 3 हजार और राजनांदगांव जिले में 2 हजार वकील मतदान करेंगे* मतदान के बाद मतपेटियां स्टेट बार के स्ट्रांगरूम में रखी जाएँगी * इस चुनाव में 26 वर्षीय अब्दुल मोईन खान सबसे युवा उम्मेदवार हैं , जो बार काउंसिल के लिए अपनी किस्मत आजमा रहे हैं *
previous post

